दिल्ली—सहारनपुर रेलवे लाइन पर शामली में पेंड्रोल क्लिप निकलने के मामले में रेलवे के आलाधिकारियों ने तलब की रिपोर्ट
शामली (नदीम चौहान)। दरअसल, शामली स्थित दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर शामली और सिलावर के बीच बाईपास ओवरब्रिज के समीप ट्रैक से पेंड्रोल क्लिप निकलने का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में रेलवे के आलाधिकारियों ने रिपोर्ट तलब की है, जिसके बाद स्थानीय अफसरों द्वारा पूरे मामले में आवश्यक जांच पड़ताल सुनिश्चित की गई है।