चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एसपी रामसेवक गौतम ने दी जानकारी
शामली (नदीम चौहान)। शुक्रवार को एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि शामली में 13 परीक्षा केंद्र है। सुरक्षा के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया है। अभ्यार्थियों के साथ आए परिजनों को भी परीक्षा केंद्र से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं और अभ्यार्थियों के रूकने और वापस लौटने के लिए भी सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।