शामली जिला पंचायत सदस्यों से अपर मुख्य अधिकारी नईम अख्तर से मुलाकात कर की शिकायत
शामली(नदीम चौहान)। मंगलवार को शामली जिला पंचायत के 12 सदस्यों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय पर अपर मुख्य अधिकारी नईम अख्तर से मुलाकात की। सदस्यों ने पिछले कई महीनों से जिला पंचायत की कोई बैठक नही होने के कारण विकास कार्यों के प्रभावित होने का आरोप लगा विरोध जताया।