शामली में चोरी की घटनाओं में शामिल 2 युवक नकदी व सामान समेत गिरफ्तार
शामली(नदीम चौहान): सोमवार को शामली कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 6 अगस्त को नया बाजार स्थित कपड़ों की दुकान के गल्ले से नकदी व कुछ कपड़े चोरी हुए थे। इसके अलावा 5 अगस्त को भी जवाहरमंडी स्थित किरयाना की दुकान के गल्ले से चोरी हुई थी। दोनों वारदातों में बुटराडी निवासी नितेश और पंजोखरा निवासी निखिल को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 16 हजार की नकदी व एक कपड़े का थैला बरामद हुआ है।