झिंझाना पुलिस ने पशु चोरी की घटनाओं में बल्लामाजरा निवासी 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
शामली (नदीम चौहान): सोमवार को थानाध्यक्ष झिंझाना ने बताया कि 30 जुलाई को गांव भडी मुस्तफाबाद निवासी इंतजार व 10 अगस्त को गांव खेडी खुशनाम निवासी सतपाल ने पशु चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों ही वारदातों में गांव बल्ला माजरा निवासी मुकर्रम और इस्लाम नाम के 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से माल भी बरामद हुआ है। अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।