शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिले के स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो की बैठक आयोजित कर बच्चों को शत प्रतिशत वैैक्सीनेशन कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने वैक्सीनेशन में लापरवाही बरते जाने पर स्कूल प्रधानाचार्यो पर कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है।
शुक्रवार को शामली कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि जनपद में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। लेकिन रिजल्ट अच्छा नहीं आ रहा है। उन्होने कहा कि जिस स्कूलों में जिस दिन भी टीकाकरण किया जाना है। उस स्कूल को टीकाकरण से 3 दिन पूर्व से ही सूचना देनी होगी। जिससे वहां पर टीम भी समय से पहुंचे और बच्चों का टीकाकरण करे। उन्होने डीआईओएस को निर्देशित किया कि ब्लॉक वार स्कूलों का शेड्यूल बनाकर टीकाकरण किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि बच्चों के घर पर जाना है उनके माता-पिता को समझाना है कि टीकाकरण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के साथ साथ यदि परिवार में भी अथवा आसपास कोई 15 से 18 वर्ष के बीच में हैं, उसको भी लाकर टीकाकरण कराया जा सकता है। उन्होने वैक्सीनेशन में लापरवाही बरते जाने पर स्कूल प्रधानाचार्यो पर कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह आदि मौजूद रहे।