शामली। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्कूली वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होने स्कूली वाहनों फिटनेट शत प्रतिशत न होने पर कडी नाराजगी जाहिर की। उन्होने
समस्त स्कूलों के प्रबंधक, प्राधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिन वाहनों की फिटनेस खत्म हो गयी है,उन सभी वाहनों की तत्काल फिटनेस करायी जाए। बैठक के दौरान एआरटीओ मुंशीलाल ने बताया कि जनपद के स्कूलों में 651 वाहन है, जिनमें से 321 गाड़ियों की फिटनेस खत्म हो गयी है। जिसके चलते उनको नोटिस भी दिया गया है, लेकिन फिर भी गाड़ियों की फिटनेस नहीं करायी गयी है। उन्होने कहा कि सभी वाहनों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में भी प्रयोग में लाया जाना है। जिसके चलते समस्त प्रबन्धक वाहनों की फिटनेस कराये। वाहनों की फिटनेस न कराने की स्थिति में एडीएम ने कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है।