शामली। शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन कलक्ट्रेट में भारी सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। तीनों विधानसभा सीटों के लिए बनाये गए नामांकन कक्षों के बाहर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। इस दौरान बिना जांच के किसी भी व्यक्ति को कलक्ट्रेट परिसर में प्रवेश नही दिया गया। हालाकि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया।
जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा व गठबंधन प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी बिगुल बज चुका है। शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा घोषित तिथि के अनुसार नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिसको लेकर सवेरे से ही कलक्ट्रेट परिसर में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। कलक्ट्रेट गेट से लेकर नामांकन कक्षों तक पुलिस का कडा पहरा दिखाई दिया, जहां किसी भी व्यक्ति को बिना तालाशी के नही जाने दिया गया। नामांकन कक्षों के बाहर सीओ कैराना जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात रही। सीओ ने पुलिस कर्मियों का डयूटी चार्ट की जांच करते हुए पुलिस व्यवस्था में लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। इसके अलावा कलक्ट्रेट के बाहर भी जगह जगह 100 मीटर के दायरे में बैरिकेटिंग की गई थी। जहां सवेरे थोडी देर के लिए आवागमन भी बंद रहा, लेकिन बाद में वाहनों को आने जाने दिया गया। इसके अलावा एसटी तिराहा चैकी पर सघन चैकिंग अभियान भी चलाया गया था, जिससे वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा। हालाकि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया।